Relationship With God भगवान् से सम्बन्ध

एक संत थे वे भगवान राम को मानते थे कहते है यदि भगवान् से निकट आना है तो उनसे कोई रिश्ता जोड़ लो. जहाँ जीवन में कमी है वही ठाकुर जी को बैठा दो, वे जरुर उस सम्बन्ध को निभायेगे, इसी तरह संत भी भगवान् राम को अपना शिष्य मानते थे और शिष्य पुत्र के समान होता है इसलिए माता सीता को पुत्र वधु (बहू) के रूप में देखते थे.

उनका नियम था रोज मंदिर जाते और अपनी पहनी माला भगवान् को पहनाते थे, पर उन की यह बात मंदिर के लोगो को अच्छी नहीं लगती थी. उन्होंने पुजारी से कहा – ये बाबा रोज मंदिर आते है और भगवान् को अपनी उतारी हुई माला पहनाते है, कोई तो बाजार से खरीदकर भगवान् को पहनाता है और ये अपनी पहनी हुई भगवान् को पहनाते है.

पुजारी जी को सबने भड़काया कि बाबा की माला आज भगवान् को मत पहनाना, अब जैसे ही बाबा मंदिर आये और पुजारी जी को माला उतार कर दी, तो आज पुजारी जी ने माला भगवान् को पहनाने से इंकार कर दिया. और कहा यदि आपको माला पहनानी है तो बाजार से नई माला लेकर आये ये पहनी हुई माला ठाकुर जी को नहीं पह्नायेगे.

वे बाजार गए और नई माला लेकर आये, आज संत मन में बड़े उदास थे, अब जैसे ही पुजारी जी ने वह नई माला भगवान् श्री राम को पहनाई तुरंत वह माला टूट कर नीचे गिर गई , उन्होंने फिर जोड़कर पहनाई, फिर टूटकर गिर पड़ी, ऐसा तीन-चार बार किया पर भगवान् ने वह माला स्वीकार नहीं की. तब पुजारी जी समझ गए कि मुझसे बहुत बड़ा अपराध हो गया है. और पुजारी जी ने बाबा से क्षमा माँगी.

संत सीता जी को बहू मानते थे इसलिए जब भी मंदिर जाते पुजारी जी सीता जी के विग्रह के आगे पर्दा कर देते थे, भाव ये होता था कि बहू ससुर के सामने सीधे कैसे आये,

और बाबा केवल राम जी का ही दर्शन करते थे 

जब भी बाबा मंदिर आते तो बाहर से ही आवाज लगाते पुजारी जी हम आ गए और पुजारी जी झट से सीता जी के आगे पर्दा कर देते.

एक दिन बाबा ने बाहर से आवाज लगायी पुजारी जी हम आ गए, उस समय पुजारी जी किसी दूसरे काम में लगे हुए थे, उन्होंने सुना नहीं, तब सीता जी तुरंत अपने विग्रह से बाहर आई और अपने आगे पर्दा कर दिया. जब बाबा मंदिर में आये, और पुजारी ने उन्हें देखा तो बड़ा आश्चर्य हुआ और सीता जी के विग्रह की ओर देखा तो पर्दा लगा है.

पुजारी बोले – बाबा ! आज आपने आवाज तो लगायी ही नहीं ? 

बाबा बोले – पुजारी जी ! मै तो रोज की तरह आवाज लगाने के बाद ही मंदिर में आया. तब बाबा समझ गए कि सीता जी स्वयं कि आसन छोड़कर आई और उन्हें मेरे लिए इतना कष्ट उठाना पड़ा. आज से हम मंदिर में प्रवेश ही नही करेंगे.

अब बाबा रोज मंदिर के सामने से निकलते और बाहर से ही आवाज लगाते अरे चेला राम तुम्हे आशीर्वाद है सुखी रहो और चले जाते.

सच है भक्त का भाव ठाकुर जी रखते है और उसे निभाते भी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *